(अधिवक्ता वाणी) माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ द्वारा जारी एडवाइज़री के अनुसार अब अत्यधिक महत्वपूर्ण मामलों के अलावा अन्य मामलों की सुनवाई 17 मई तक स्थगित कर दी गई हैं।
अब 17 मई तक केवल रिमांड और अत्यंत आवश्यक मामलों की ही सुनवाई होगी। न्यायालयों में सामान्य कामकाज स्थगित रहेगा। सभी पुराने प्रकरणों के सुनवाई की अगली तारीख अब और 15 दिनों के लिए बढ़ा दी गई हैं।
कोरोना वैश्विक महामारी को फैलने से रोकने के लिए औऱ दो सप्ताह तक न्यायालय में कामकाज स्थगित करने का यह फैसला लिया गया है।
2 अन्य आदेश पढ़ने के लिए नीचे लिंक क्लिक करें👇
1. https://drive.google.com/file/d/1EQ3_LSlkOKL3MA6R9OiBkMluhRUp69Of/view?usp=drivesdk
2. https://drive.google.com/file/d/1ENs7I4lJicyWrX1su-HlS0UczothUPAA/view?usp=drivesdk