दिल्ली बार काउंसिल ने लॉकडाउन के कारण वित्तीय संकट झेल रहे अधिवक्ताओं को पांच-पांच हज़ार रुपए देने की घोषणा की है। यह राशि अधिवक्ताओं के बैंक खाते में जमा करवाई जाएगी। जिन्हें इस लॉक डाउन के दौरान वित्तीय सहायता की आवश्यकता है। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण होने वाले लॉक डाउन से  अधिवक्ताओं पर वित्तीय संकट आ गया है। जिसके मद्देनजर यह पहल की गई हैं। जिसमे लाभ पाने के इच्छुक अधिवक्ता ई- मेल द्वारा  2 अप्रैल 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

 बीसीडी को इसके लिए कई आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से जांच में प्राप्त आवेदनों में से 4639 को सही पाया गया। सर्वसम्मत निर्णय से प्रत्येक अधिवक्ता को  5000 / – रुपए का भुगतान एनईएफटी से संबंधित बैंक खातों में स्थानांतरित करके 2,31,95,000 / -(रुपए दो करोड़ इक्तीस लाख पिंचानवे हजार) की कुल राशि अधिवक्ताओं में वितरित की जा रही है।


बार द्वारा जारी संदेश के कुछ अंश-

“हम विनम्रतापूर्वक सभी बीसीडी सदस्यों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं और अन्य वरिष्ठ सहकर्मियों से बार में अनुरोध करते हैं कि वे अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए उदारतापूर्वक योगदान करें। हम उनके लिए श्री अमरजीत सिंह चंडिओक और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री एन हरिहरन का विशेष उल्लेख करते हैं। इन्होंने 5-5 लाख रुपये (प्रत्येक) का योगदान किया। “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page