HPSC HCS Exam 2023-24: यदि आपका भी सपना हरियाणा राज्य के विभिन्न न्यायालयों में सिविल जज बनने का है तो यह खबर आप के लिए है। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली हरियाणा सिविल सेवा (न्यायिक) परीक्षा 2023-24 के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। सिविल जज (जूनियर डिविजन) के कुल 129 पदों पर भर्ती वाली इस परीक्षा (HPSC HCS Exam 2023-24) में सम्मिलित होने के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज यानी बुधवार, 31 जनवरी 2024 को समाप्त हो जाएगी। ऐसे में अंतिम क्षणों (रात 11.55 बजे) का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अपना अप्लीकेशन सबमिट कर लें।
HPSC HCS Exam 2023-24: कहां और कैसे करें आवेदन?
हरियाणा सिविल सर्विस (ज्यूडिशियल ब्रांच) एग्जाम 2023-24 में सम्मिलित होने के लिए कैंडिडेट्स HPSC की आधिकारिक वेबसाइट, hpsc.gov.in पर विज्ञापन सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पोर्टल पर साइन-अप करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके परीक्षा (HPSC HCS Exam 2023-24) के लिए अपना पंजीकरण कर सकेंगे।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि PSC HCS (ज्यूडिशियल) एग्जाम 2023-24 के लिए आवेदन के दौरान उन्हें 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, हरियाणा के आरक्षित वर्गों (SC, ST, BC-A, BC-B, ESM, EWS, आदि) के साथ-साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये ही है। आवेदन में सहायता के लिए उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 1800-1800-431 पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच कॉल या जारी ईमेल आइडी support-hpsc@hry.gov.in पर मेल कर सकते हैं।