रायपुर . ED ने आज पूछताछ ख़त्म होने के बाद IAS समीर बिश्नोई और कारोबारी सुनील अग्रवाल एवं लक्ष्मीकांत तिवारी को जेल भेज दिया है. उनकी रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था.
यहाँ एडीजे अजय सिंह राजपूत ने सुनवाई के बाद तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत के लिए जेल वारंट जारी किया.बताया जाता है कि, मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी.
उधर कारोबारी सुनील अग्रवाल के वकील आयुष अग्रवाल ने कहा कि,15 दिन की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद ईडी ने उनके मुवक्किल को अदालत में पेश किया था, अब उन्हें न्यायिक हिरासत पर भेजा गया है. उन्होंने कहा कि, उनके मुवक्किल की गिरफ्तारी अवैधानिक है, वे हाईकोर्ट में अपील करेंगे.