अभिनव सोनी,
सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने अधिवक्ता नरेंद्र कुमार व्यास व लॉ विभाग के प्रिंसिपल सेकेट्री नरेश कुमार चंद्रवंशी के नाम पर मुहर लगा दी है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में केन्द्र सरकार की ओर से असिस्टेंट सॉलिसीटर जनरल के रूप में
पैरवी कर चुके अधिवक्ता नरेंद्र व्यास वर्तमान में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में वकालत कर रहे हैं।
वहीं नरेश कुमार चंद्रवंशी छत्तीसगढ़ शासन के विधि विभाग में प्रिंसिपल सेकेट्री के पद पर पदस्थ हैं। श्री चंद्रवंशी बिलासपुर, रायपुर व अम्बिकापुर के जिला न्यायालय में न्यायाधीश रह चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने दोनों न्यायविदों के नाम पर स्वीकृति प्रदान कर दी है।