रोहतक रोड स्थित चंद्रा स्वीट्स की दुकान में घुस कर एडवोकेट हितेश सैनी व अन्य के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक कुल 6 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बार एसोसिएशन प्रधान रविशंकर सोनी ने कहा कि एक आरोपी अभी बाकी है। वकीलों द्वारा थाना प्रभारी को सोमवार तक का समय दिया गया है। वर्क सस्पेंड को लेकर सोमवार को निर्णय लिया जाएगा।