एक्टर अन्नू कपूर और परितोष त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘हमारे बारह’ पर लगातार विवाद चल रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को फिल्म की रिलीज 14 जून 2024 तक टाल दी है। ये कदम पुणे के एक शख्स द्वारा याचिका दाखिल करने के बाद उठाया गया है। बता दें कि फिल्म ‘हमारे बारह’, 7 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब 14 जून तक इसकी रिलीज को टाल दिया गया है।

मेकर्स को मिली धमकियां
अन्नू कपूर को फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से काफी धमकियां मिल रही हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भी वो इस सिलसिले में सोमवार को मिले थे। इस फिल्म में धर्म विशेष के लोगों की कहानी दिखाई जाने वाली है, जिसमें महिलाओं पर धर्म की आड़ में अत्याचार हो रहे हैं। उनके साथ जोर-जबरदस्ती की जाती है और बच्चे पैदा करने का दबाव बनाया जाता है।

अन्नू कपूर ने एक मुस्लिम शख्स मंसूर अली खान का रोल अदा किया है, जिसकी पहली पत्नी बच्चा पैदा करते हुए मर जाती है। और उसकी दूसरी पत्नी छठी बार प्रेग्नेंट होती है। डॉक्टर्स का कहना होता है कि प्रेग्नेंसी में उसकी जान भी जा सकती है, खान अबॉर्शन करवाने के लिए मना कर देता है। बड़ी बेटी अपनी सौतेली मां को बचाने के लिए पिता को कोर्ट लेकर जाती है। और मां के अबॉर्शन की डिमांड करती है। ये कहानी बेटी और पिता के बीच की कोर्ट में लड़ाई की है।

याचिकर्ता अजहर तंबोली ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी डाली थी। उनका कहना था कि ये फिल्म मुस्लिम कम्यूनिटी के सेंटीमेंट्स को हर्ट करती है। कुरान को भी गलत ढंग से दिखा रही है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने जो फिल्म को सर्टिफिकेट दिया है उसको भी ये अर्जी चैलेंज करती है। फिल्म पब्लिक में रिलीज नहीं होगी, ये मांग उठाई गई है।

फिल्म के कुछ डायलॉग्स को लेकर भी आपत्ति जताई गई है। ट्रेलर और प्रोमोशनल वीडियोज में जिस तरह से चीजें दिखाई गई हैं, वो खराब हैं। इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट नहीं मिल सकता है, ये कहा जा रहा है।

वकील अद्वैत सेठना ने कहा- CBFC से फिल्म में कुछ कट्स लगाने के लिए कहा गया है। इसके बाद ही ये फिल्म रिलीज हो सकती है। CBFC के पास ही फिल्म का कन्ट्रोल होता है। ट्रेलर और प्रमोशनल वीडियोज पर उनका कोई कन्ट्रोल नहीं होता। फिल्म के प्रोड्यूसर्स को बुलाकर ट्रेलर को हटवाया जाए और उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए।

दोनों पक्ष की बात सुनकर कोर्ट ने 10 जून को सुनवाई रखी है। बता दें कि सोमवार को मेकर्स ने अनाउंस किया कि सेंसर बोर्ड के निर्देश पर अब फिल्म का टाइटल बदला जा रहा है। पहले टाइटल ‘हम दो हमारे बारह था’, लेकिन इसे बदलकर अब ‘हमारे बारह’ कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page