अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के जज दलवीर भंडारी के इंटरनेशनल कोर्ट के चीफ जस्टिस बनने की खबर मंगलवार को वायरल हो होने से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनको तमाम जगहों से बधाइयाँ आने लगी। पर दलवीर भंडारी इनके जवाब देते-देते परेशान हो गए। ,यह खबर सिर्फ एक अफवाह थी। 


क्या हुआ था ?

असल में किसी ने भंडारी के इंटरनेशनल कोर्ट में जज चुने जाने के मैसेज को ही रिसाइकल करके बतौर चीफ जस्टिस चुने जाने का मैसेज वायरल कर दिया था।  जस्टिस भंडारी ने मंगलवार को जोधपुर में बताया की यह कोरी अफवाह हैं। उन्होंने बताया कि , किसी ने उनके इंटरनेशनल कोर्ट में जज चुने जाने के मैसेज को ही रिसाइकल करके बतौर चीफ जस्टिस चुने जाने का मैसेज बनाकर वायरल कर दिया था। 

क्या था मैसेज ?

मंगलवार सवेरे ही सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हुआ- ‘न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी (जोधपुर) अगले 9 वर्षों के लिए अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश चुने गए। उन्होंने 193 में से 183 वोट हासिल किए। ग्रेट ब्रिटेन 71 साल से इस पद पर था। भारत के लिए गर्व का क्षण….’। उनके नजदीकी लोग भी अफवाह के वायरल मैसेज पढ़कर हैरत में पड़ गए।


जाने तथ्य

  • जस्टिस भंडारी पहली बार 27 अप्रैल 2012 में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के जज निर्वाचित हुए थे। दूसरी बार नवंबर 2017 में निर्वाचित हुए और 2026 तक रहेंगे।
  • दूसरी बार निर्वाचन में भंडारी और ब्रिटेन के क्रिस्टोफर ग्रीनवुड के बीच मुकाबला था, लेकिन ब्रिटेन इस चुनाव से हट गया था। फिर भंडारी को महासभा में कुल 193 सदस्यों में से 183 सदस्यों के वोट मिले थे। सुरक्षा परिषद के भी सभी 15 मत मिले थे।
  • अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश नहीं होता बल्कि उसे सभापति या अध्यक्ष कहा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page