नई दिल्ली। जस्टिस नथालापति वेंकट रमना अब भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश होंगे हालाँकि पहले से ही यह कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस पर मुहर लगते हुए उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। ज्ञात हो कि ,सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस रमना वर्तमान चीफ जस्टिस एस ए बोबड़े के बाद दूसरे सबसे वरिष्ठ जज हैं। 24 अप्रैल को जस्टिस रमना CJI पद की शपथ लेंगे।