राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पूरे यूपी में 14 से 22 जनवरी तक धार्मिक समारोह आयोजित करने के सरकार के शासनादेश को हाईकोर्ट में जनहित याचिका (पीआईएल) दाखिल कर चुनौती दी गई है। ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष नरोत्तम शुक्ल और अधिवक्ता आशुतोष कुमार तिवारी, अरविंद कुमार राय राकेश कुमार गुप्त, गुंजन शर्मा धर्मेंद्र सिंह आदि की ओर से दाखिल जनहित याचिका में इस संबंध में मुख्य सचिव द्वारा जारी शासनादेश को रद्द किए जाने की मांग की है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका पर अविलंब सुनवाई किए जाने की मांग को अस्वीकार कर दिया है। कहा कि नियमित रूप से नंबर आने पर ही इस पर सुनवाई हो सकेगी।

जनहित याचिका में कहा गया है कि 21 दिसंबर 2023 को मुख्य सचिव ने शासनादेश जारी कर सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने जिलों में 14 से 22 जनवरी तक सभी मंदिरों में भजन, कीर्तन, रामायण, मानस पाठ, रथ यात्रा, कलश यात्रा आदि आयोजन कराएं। कार्यक्रमों में सभी गांव, ब्लॉक, जिला और शहरों में आंगनबाड़ी, आशा बहुएं, एएनएम आदि कर्मचारियों का सहयोग लेने का भी निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही कथा वाचकों, कीर्तन मंडलियों आदि को राजकीय कोष से 590 लाख रुपये भुगतान के लिए जारी किए गए हैं।

याचिका में कहा गया है कि सरकार द्वारा ऐसा करना संविधान के धर्म निरपेक्ष चरित्र और संविधान के अनुच्छेद 25, 26 व 27 का उल्लंघन है, जिसके अनुसार राज्य किसी भी धार्मिक गतिविधि में शामिल नहीं होगा तथा संविधान उससे निरपेक्ष रहने की अपेक्षा करता है। संविधान के अनुसार राज्य का अपना कोई धार्मिक चरित्र नहीं होगा। मंगलवार को कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति एमके गुप्ता के समक्ष याचिका पर जल्दी सुनवाई की मांग की गई, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया है।

गौरतलब है कि अयोध्या के राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होना है। इससे पहले मंगलवार से सात दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page