जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मियां अब्दुल कयूम की गिरफ्तारी के कुछ घंटे के बाद अधिकारियों ने मंगलवार को वकीलों के संगठन के चुनावों पर रोक लगा दी है। अधिकारियों ने इस आधार पर रोक लगा दी कि यह सक्षम प्राधिकारी के पास पंजीकृत नहीं है और इससे शांति भंग होने की आशंका है। यह आदेश श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किया है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (एचसीबीए) ने 11 जून को चुनावों के लिए अधिसूचना जारी की थी।
डीएम ने कहा कि उनके कार्यालय को 15 जून को कश्मीर एडवोकेट्स एसोसिएशन से एक पत्र मिला था, जिसमें एचसीबीए की वैधता और प्रामाणिकता के संबंध में विभिन्न चिंताएं जताई गई हैं। इसने आरोप लगाया कि एचसीबीए अलगाववादी विचारधारा का प्रचार करता है और यह एक अपंजीकृत एसोसिएशन है, जबकि इसके चुनाव पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।