बार-बार निर्देशों के बावजूद राजस्वकर्मी बाज नहीं आ रहे हैं। मंगलवार को सरोजनीनगर में तैनात लेखपाल प्रशांत सिंह का एक वकील से सुविधा शुल्क के नाम पर पैसे लेने का वीडियो सामने आया। लेखपाल के वीडियो का संज्ञान लेते हुए DM सूर्यपाल गंगवार ने उसे निलंबित करने का आदेश दिया।
वायरल वीडियो में कार के अंदर वकील की वेशभूषा में बैठा व्यक्ति प्रशांत से कह रहा है कि एक बीजेपी के नेता ने यह काम कराने को कहा है। फाइल एस DM के यहां ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज होती है। पोर्टल बंद होने के कारण ऑनलाइन नहीं दर्ज हो सकी है। इस पर प्रशांत ने कहा काम हो जाएगा। इसके बाद वकील ने दो हजार रुपए देते हुए कहा कि बहुत पैसा तो नहीं है, लेकिन आपकी सेवा के लिए दे रहा हूं। इससे आपका भी काम चल जाएगा और हमारा भी।
लेखपाल ने कहा- आपका काम हो जाएगा
वकील ने यह भी कहा कि काम हो जाने पर बाद 1500 रुपए और देंगे। इस पर लेखपाल ने कहा ठीक है आपका काम हो जाएगा। DM ने कहा किसी को भी काम के लिए अफसर या कर्मचारी को पैसे देने की जरूरत नहीं है।