दिल्ली: देश में लोक सभा चुनाव में जारी हैं आज 20 मई को महाराष्ट्र समेंत अन्य कई राज्यों में मतदान प्रकृिया का कार्य पूरा किया गया। इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पूर्ण विश्वासमत बयान सामने आया है। अमित शाह भाजपा के उन नेताओं में गिने जाते हैं जिन्हे बड़ी बेबाकी से बयान देने के लिए जाना जाता है।
यह भी पढ़ें- 7 मर्दों से की शादी… फिर हाईकोर्ट पहुंचा मामला, ‘दुल्हन’ को अब लगा झटका
दरशल आज दिल्ली मे केंद्रीय मंत्री अमित शाह जनता को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी को 400 सीटें पार होने की निश्चयता को दावा किया। अमित शाह ने कहा कि “चार चरण के चुनाव में ही मोदी जी पूर्ण बहुमत 270 सीटें प्राप्त कर चुके हैं। पांचवा, छठा, सातवां चरण मोदी जी को 400 पार कराएगा ।
यह भी पढें- एनएचआरसी के हस्तक्षेप से 16 लड़कियों के यौन शोषण के आरोप में नासिक शेल्टर होम के निदेशक के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित हुई
देश में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए भाजपा अग्रसर है, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेंत कई दिग्गज नेता पार्टी के इस संकल्प को पूरा करने में ऐड़ी-चोटी को जोर लगा रहें है। बीते 2 सालों में भाजपा ने दूसरी पार्टी के कई बड़े नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर टिकट दी है। जिनमें सिंधिया जैसे कई पार्टी के नेता शामिल हैं।
वीडियो देखें –
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, “चार चरण के चुनाव में ही मोदी जी पूर्ण बहुमत 270 सीटें प्राप्त कर चुके हैं। पांचवा, छठा, सातवां चरण मोदी जी को 400 पार कराएगा…” #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/u5NDcWDfns
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024