सुलतानपुर। अधिवक्ता रामधनी पाण्डेय को टप्पेबाजों ने बस अड्डे पर स्थित एक एटीएम में कार्ड बदलकर धोखा दिया और बैंक खाते से 25000 रुपए निकाल लिए। पीड़ित अधिवक्ता शहर के महंत कालोनी के निवासी हैं , जहाँ स्टेट बैंक शाखा सुलतानपुर का एटीएम कार्ड बदलकर टप्पेबाजों ने रुपये निकाल लिय्रे । घटना की सूचना कोतवाली नगर में दी गई । अब इस मामले की जाँच पुलिस कर रही है।