EDITED BY 
ABHINAV SONI 
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ( CGPSC ) ने  सहायक जिला अभियोजन अधिकारी (ADPO ) के  67 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (गृह विभाग) के इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 सितंबर से शुरू होगी। और आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2021 रखी गई हैं।  


चयन प्रणाली –


 अभ्यर्थियों का चयन छत्तीसगढ़ लोकसेवा द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा। इसमें 300 अंक की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 30 अंक का साक्षात्कार लिया जाएगा। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के लिए परीक्षा पैटर्न छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की दूसरी परीक्षा के समान ही होगा। कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न के दो अंक मिलेंगे। अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट पर निर्धारित तिथि में कर सकते हैं। 


आरक्षण वर्गानुसार –


सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (गृह विभाग)- कुल पद 67
  • अनारक्षित पद- 26
  • अनुसूचित जाति- 10
  • अनुसूचित जनजाति- 23
  • अन्य पिछड़ा वर्ग- 8

टीप – कुल रिक्तियों की वर्गवार संख्या में से केवल छत्तीसगढ़ की स्थानीय महिलाओं के लिए                          16 पद आरक्षित रखे गए हैं। 



वेतनमान और शैक्षणिक अर्हता


पद का नाम- सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (गृह विभाग)
वेतनमान- 38100 – (स्तर-9)
योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि स्नातक
आयु- 21 से 30 वर्ष

छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी और जाति प्रमाण पत्र धारकों को आयु में छूट दी गई है।



महत्वपूर्ण तिथियां-


ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि  – 8/09/2021 से 
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 7/10/2021 तक 


आवेदन करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें- 

नोट – ऑनलाइन आवेदन का विकल्प CGPSC की आधिकारिक वेबसाईट पर दिनांक  
         08/09/2021 से  प्रदर्शित होगा ।  जिसका लिंक निचे दिया गया हैं। 

 परीक्षा पाठ्क्रम (SYLLABUS )  और अन्य जानकारी के लिए  विज्ञापन पढ़े –

परिशिष्ट दो में पाठ्यक्रम की जानकारी उपलब्ध हैं……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page