बिलासपुर। चोरो ने बिलासपुर जिला अदालत से महिला जज की कार पार कर दी। अज्ञात चोरों ने जिला न्यायालय परिसर की पार्किंग से न्यायधीश की ही कार को चोरी कर ले गए है। जिला न्यायालय की पार्किंग में न्यायधीश श्वेता श्रीवास्तव न्यायिक मजिट्रेट प्रथम श्रेणी जिला बिलासपुर के द्वारा 10:30 बजे अपनी कार क्रमांक CG 09 J 5130 को पार्क किया गया था और जब वह 2 बजे पुनः अपनी कार के पास पहुँची तो कार गायब थी। मामले में सिविल लाइन थाने में कार चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई है।
कोर्ट परिसर में सीसीटीवी न लगे होने का फायदा चोर उठा रहे हैं। महिला जज दोपहर को जब वह लंच के टाइम तकरीबन दो बजे कोर्ट से निकलीं तो अदालत परिसर में जजो के लिए बनी पार्किंग में खड़ी उनकी कार गायब थी। आस पास पूछताछ करने व काफी खोजबीन करने पर भी नही मिलने पर उन्होंने सिविल लाइन थाने में अपनी कार चोरी होने की एफआईआर दर्ज करवाई। चोरो के हौसले इतने बुलन्द हैं कि अब जिला अदालत परिसर भी सुरक्षित नही रह गया है। पहले भी चोरी हो चुकी हैं। 2012 को कोर्ट परिसर में गोलीबारी भी हो चुकी हैं।