नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने नौ वकीलों व तीन न्यायिक अधिकारियों को विभिन्न हाईकोर्ट में जज नियुक्त करने की फिर से सिफारिश की है। चीफ जस्टिस एनवी रमण की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने 11 नवंबर को हुई बैठक में दिल्ली हाईकोर्ट का जज बनाने के लिए अधिवक्ता सौरभ किरपाल , तारा वितस्ता गंजू, अनीश दयाल, अमित शर्मा और मिनी पुष्करणा के नाम फिर से सरकार को भेजे हैं। वहीं, तीन वकील शोभा अन्नम्मा एपेन, संजीता कल्लूर अरक्कल और अरविंद कुमार बाबू थावर अक्क्टल को केरल हाईकोर्ट में, जबकि सचिन सिंह राजपूत को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जज नियुक्त करने की सिफारिश की है।
इसके अलावा कॉलेजियम ने तीन न्यायिक अधिकारियों अनन्या बंद्योपाध्याय, राय चट्टोपाध्याय और शुभेंदु सामंता को फिर से कलकत्ता हाईकोर्ट में जज नियुक्त करने की सिफारिश की है। इसके अलावा न्यायिक अधिकारी बीएस भानुमति और वकील के मनमध राव को आंध्र प्रदेश हाईकोई का जज बनाने की सिफारिश की गई है।