HIGHLIGHTS

  1. फर्जी आधार कार्ड से राशन कार्ड बनवाने का मामला आया सामने।
  2. कई राशन कार्डों में सदस्यों के नाम की जगह फर्जी नाम पाए गए।
  3. 8,000 आधार कार्डों की जांच में 2,006 से अधिक मिले फर्जी कार्ड।

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में राशनकार्डों का सत्यापन और ई-केवाईसी में फर्जी आधार कार्ड से राशनकार्ड बनवाने का राजफाश हुआ है। ई-केवाईसी में महिला के आधार नंबर में पुरुष का नाम लिखकर राशनकार्ड बनवाया गया। राशनकार्ड में सदस्यों के नाम की जगह पर टीएफवाईएच, जीएफएएच, आरजेएस, एनओआरटी और डीजीएफ जैसे फर्जी नाम लिखे हुए मिले हैं। विभाग को संदेह है कि ऐसे ही जिन सदस्यों के नाम पर बोगस कार्ड बनाए गए है वही सत्यापन और ई-केवाईसी नहीं करा रहे हैं।

बतादें कि जिले के पांच लाख लोगों ने सत्यापन नहीं कराया। विभाग काे संदेह है कि ऐसे सदस्यों का नाम दर्ज है जिनका अन्य जिलों और प्रदेशों के राशनकार्ड में नाम पहले से लिखा चुके हैं। ऐसे राशनकार्ड की जांच विभाग ने खुद शुरू कर दी है। अभी तक आठ हजार ऐसे सदस्यों के आधार की जांच की गई है। जिसमें से दो हजार छह से ज्यादा सदस्यों के आधार नंबर गलत मिले हैं। जबकि आधार से मिलान हुआ तो दूसरे लोगों के आधार कार्ड होने की पुष्टी हो रही है।naidunia_image

उठा रहे थे चावल

बतादें कि जिन लोगों की जानकारी ई-केवाईसी में गलत मिली है, वह बीते पांच साल से चावल उठा रहे थे। छह सदस्यी परिवार में दो लोगों के नाम गलत मिल रहे हैं। अब जब सत्यापन किया जा रहा है तो ऐसे कार्डधारी सामने नहीं आ रहे हैं। विभाग को संदेह है कि ये राशनकार्ड गलत जानकारी देकर बनाए गए हैं। अब ऐसे बोगस राशनकार्ड को 31 अक्टूबर के बाद ब्लाक कर दिया जाएगा।

एपीएल राशनकार्डों की संख्या अधिक

बतादें कि प्रदेश में एपीएल राशनकार्ड से 50 हजार तक का इलाज मुफ्त है। जिसके कारण दूसरे राज्यों के लोगों ने भी यहां का राशनकार्ड बनवा लिया है। इसके अलावा मजदूर कार्ड के सहारे बीपीएल कार्ड बनवाने वालों की भी जांच की जा रही है। कुछ कार्डधारियों ने अपने दूसरे राज्यों में रहने वाले स्वजनों के नाम दर्ज करवाया है।

ऐसी मिल रही हैं गड़बड़ी

कार्ड नंबर कार्ड में दर्ज नाम – लिंग असली नाम
223877461890 टीएफवाईएच – पुरुष उज्वल साहू
223876707404 आयुष गुप्ता – पुरुष संतोषी गोस्वामी
223876707404 संतोषी गुरु गोस्वामी – पुरुष आयुष साहेब
223871045361 जीएफजेएच – पुरुष नंदनी टंडन
223871045361 डीजीएफ- पुरुष विजय कुमार टंडन

naidunia_image

सत्यापन की स्थिति

नगर कुल सदस्य ई-केवाईसी हेतु शेष प्रगति प्रतिशत
रायपुर 2189536 507024 76.8
धरसींवा 213227 40892 80.82
आरंग 329239 57556 82.51
तिल्दा 217245 34891 83.93
अभनपुर 219548 34469 84.3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page