रायपुर।
जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर में आज नेशनल
लोक अदालत
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के अध्यक्ष राम कुमार तिवारी
के दिशा- निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है। इस अदालत में राजीनामा योग्य
आपराधिक मामले, सिविल मामले, चेक बाउंस के मामले, मोटर दुर्घटना दावा
प्रकरण, विद्युत चोरी एवं अन्य विषयों से संबंधित न्यायालय में लंबित मामले
एवं प्रीलिटिगेशन मामले सुनवाई के लिए रखी गई है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव उमेश उपाध्याय ने बताया कि आज 13 जुलाई को आयोजित होने वाली लोक अदालत में राजीनामा योग्य सभी प्रकार के मामलों का निराकरण उभय पक्षकारों की सहमति से किया जाएगा। लोक अदालत के लिए विभिन्न प्रकरणों के निराकरण के लिए जिला न्यायालय में पदस्थ् न्यायाधीशगण् की खण्डपीठ बनाई गई है जिसमें पीठासीन अधिकारी के रूप में माननीय न्यायाधीश व सदस्य के रूप में पैनल अधिवक्ता होेंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने प्रकरणो में आए पक्षकारों के लिए प्रबंध कार्यालय में प्रतिधारक अधिवक्ता के माध्यम से नि:शुल्क विधिक सलाह व सहायता प्रदान की जा रही है। प्रतिधारक अधिवक्ता भरतलाल सोनी के द्वारा प्रबंध कार्यालय में पीडित व विभिन्न मामलों में आए पक्षकारों को नि:शुल्क विधिक सलाह व सहायता प्रदान की जा रही है।