रायपुर (अधिवक्ता वाणी) छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी कर्मचारी संघ का शपथ ग्रहण समारोह में प्रांताध्यक्ष पद पर युद्धेश्वर सिंह ठाकुर ने प्रांताध्यक्ष पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर जिला व सत्र न्यायाधीश श्री राम कुमार तिवारी उपस्थित हुए ।
उन्होंने कहा न्यायिक व्यवस्था में कर्मचारी अधिकारी कर्मचारी अधिवक्ता सभी आवश्यक है सभी का उद्देश्य होता है पीड़ित पक्षकार के आंसू पोछना ।
समाधान के लिए संघ होता है प्रत्येक समस्या का समाधान सामंजस्य से होना चाहिए न्यायिक व्यवस्था मैं सभी को टीम के रूप में काम करना होता है। शपथ ग्रहण समारोह के बाद समारोह के बाद प्रांताध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि, हम प्रत्येक कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए दृढ़ संकल्पित हैं, इसके लिए हमारा निरंतर प्रयास जारी है।
राजधानी के होटल आदित्य में आयोजित समारोह में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव उमेश उपाध्याय,अतिरिक्त जिला न्यायाधीश देवेंद्र कुमार, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश राकेश कुमार वर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आनंदप्रकाश दीक्षित,अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुमित कपूर, न्यायाधीश सर्वविजय अग्रवाल,अधिवक्ता संघ अध्यक्ष आशीष कुमार सोनी व छत्तीसगढ़ सहित बिहार,आंध्र प्रदेश,उड़ीसा, मध्य प्रदेश,राजस्थान सहित अन्य प्रांतों व जिला के पदाधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों का शाल व श्रीफल सहित स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। वर्तमान में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया।