पहलवान बजरंग पुनिया ने नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) द्वारा निलंबन को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है. बजरंग पुनिया अक्टूबर में होनेवाले वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेना चाहते हैं और नाडा का फैसला उन्हें इस चैंपियनशिप में उतरने से रोकता है.दरअसल, मार्च में सोनीपत में ट्रायल्स के दौरान बजरंज ने यूरीन का सैंपल देने से इनकार कर दिया था. इनकार करने के बाद नाडा ने एक्शन लिया और बजरंग पर प्रतिबंध लगा दिया.

क्या है बजरंग पुनिया पर प्रतिबंध
नाडा ने बजरंग को भेजे नोटिस में कहा था कि आपने डोप टेस्ट के लिए यूरीन का सैंपल देने को कहा गया था, लेकिन आपने सैंपल देन से ये कहते हुए इनकार कर दिया था कि जब तक नाडा एक्सपायरी किट के मुद्दे के बारे में आपके ईमेल का जवाब नहीं देता, तब तक आप सैंपल नहीं देंगे. नाडा ने 21 जून को नेशनल डोपिंग रोधी नियम के अनुच्छेद 2.3 के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए बजरंग पुनिया को अस्थायी रुप से निलंबित कर दिया.

बजरंग ने अपने वकील विदुशपत सिंघानिया के जरिये दायर याचिका में कहा है कि सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक अल्बानिया में होने वाला है जिसमें वह हिस्सा लेना चाहता है. अगर नाडा का प्रतिबंध नहीं हटाया गया तो वो चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले सकेगा. याचिका में मांग की गई है कि नाडा को दिशानिर्देश जारी किया जाए कि वो बजरंग पुनिया पर से अपना प्रतिबंध हटाए. याचिका में कहा गया है कि बजरंग ने कभी भी अपना यूरीन सैंपल देने से मना नहीं किया बल्कि वो एक्पायर किट पर नाडा का जवाब मांग रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page