मुरादाबाद। कोरोना संक्रमित वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल नारायण शर्मा की गुरुवार देर रात मौत हो गई। सांस की तकलीफ के बाद तबीयत अचानक बिगड़ गई। बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।
मुरादाबाद कचहरी में कोरोना से
अधिवक्ता की मौत की दूसरी घटना
कचहरी में अधिवक्ता की मौत की दूसरी घटना है। कोरोना संक्रमण की चपेट में अभी तक मुरादाबाद में 28 अधिवक्ता आ चुके हैं। जबकि एक न्यायिक कर्मी के पॉजिटिव होने के बाद शुक्रवार को अदालतें बंद रहीं। जिला जज ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के चलते आज कचहरी और न्यायालयों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।
वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल नारायण शर्मा(65) की देर रात अचानक स्वास्थ्य खराब होने लगा। उनकी अचानक सांस फूलने से परेशानी बढ़ गई। सांस की परेशानी न थमी तो उपचार के लिए डाक्टर आदि के पास ले जाने की तैयारी होने लगी मगर रात करीब दो बजे अधिवक्ता ने दम तोड़ दिया।
वरिष्ठ अधिवक्ता ने कोरोना टेस्ट कराया था। उनकी पॉजिटिव रिपोर्ट शुक्रवार सुबह मिली। अधिवक्ताओं का कहना है कि वे रोजाना कचहरी आ रहे थे। बुधवार को उन्होंने टेस्ट कराया था। मुरादाबाद में कोरोना संक्रमण से मरने वाले अधिवक्ता की दूसरी मौत है। इससे पहले अगस्त में अधिक्ता राकेश यादव को भी संक्रमण होने के चलते बचाया न जा सका। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
अब तक करीब 28 अधिवक्ता
कोरोना से हो चुके है- संक्रमित
बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के महासचिव अभिषेक भटनागर का कहना है कि महामारी कचहरी में फैली हुई है। दो अधिवक्ताओं की मौत हो चुकी है। अब तक करीब 28 अधिवक्ता कोरोना से संक्रमित हो चुके है। हालांकि केस सामने आने के बाद कचहरी को बंद कर सेनिटाइज भी कराया जा रहा है। अधिवक्ता के निधन पर अधिवक्ताओं ने भी शोक जताया। सोमवार को बार में शोक सभा की जाएगी। दूसरी ओर न्यायिक कर्मी के कोरोना की पुष्टि के बाद जिला जज ने शुक्रवार को कचहरी व अदालतें बंद रखने के आदेश दिए।