रायपुर। अधिवक्ता संघ रायपुर ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा हैं। जिसमें किसी भी अधिवक्ता के विरुद्ध कोई भी शिकायत आने पर कार्यवाही से पहले अधिवक्ता संघ को इस संबंध में सूचित करने की मांग की है । गौरतलब हैं कि थाने में अधिवक्ताओं के साथ अनुचित व्यवहार ना हो इसलिए अधिवक्ताहित मे संघ द्वारा यह कदम उठाया गया है। संघ के सचिव कमलेश पांडे ने इसकी जानकारी दी।
ज्ञापन में लिखा है ,
“अधिवक्ता संघ रायपुर के समक्ष सदस्य अधिवक्ताओं द्वारा इस प्रकार की काफी शिकायतें की जाती हैं कि उनके विरूध्द रायपुर के किसी थाने में किसी प्रकार की शिकायत आने पर पुलिस द्वारा उन्हें शिकायत जांच के दौरान निरंतर प्रताड़ित और अपमानित किया जाता है। चूंकि अधिवक्ता के रूप में कार्य करने के दौरान अनेक प्रकार के व्यक्तियों से संपर्क व संव्यवहार होता है, जिससे कुछ पक्षकारों एवं व्यक्तियों को संतुष्टि ना होने पर अधिवक्ता के विरूध्द आरोप लगाकर शिकायतें की जाती हैं, कई बार केवल धन वसूली के मामले में भी अधिवक्ताओं को फंसाने के लिए झूठी शिकायतें आती हैं, जिससे संभ्रांत अधिवक्ताओं को पुलिस थाने में दबाव और प्रताड़ना का शिकार बनाया जाता है।”