बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) को लेकर अहम फैसला लिया है। बीसीआई ने 21 मार्च, 2021 को होने वाली ऑल इंडिया बार परीक्षा-16 (AIBE XVI) स्थगित कर दी गई है। अब यह परीक्षा 25 अप्रैल, 2021 को आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने आवेदक उम्मीदवारों की उम्मीदों को भी बड़ा झटका दिया है। क्योंकि, बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने इस बार एग्जाम पैटर्न भी बदल दिया है। 

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन को लेकर नया शेड्यूल भी घोषित कर दिया है। ऑल इंडिया बार परीक्षा-16  (AIBE XVI) अब 25 अप्रैल, 2021 को होगी। परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख और आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तिथि भी आगे बढ़ा दी गई है। इस बात की जानकारी बार काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से जारी अधिसूचना में दी गई है। अब अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए 22 मार्च, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, ऑल इंडिया बार परीक्षा के लिए आवेदन फीस 26 मार्च, 2021 तक जमा कर सकते हैं।

अभ्यर्थी इस परीक्षा का संशोधित शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट के जरिए देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं। ऑल इंडिया बार परीक्षा-16 के लिए ऑनलाइन फॉर्म पूरा करने की तारीख 31 मार्च, 2021 रखी गई है। इस परीक्षा के लिए एग्जाम हॉल टिकट यानी परीक्षा प्रवेश पत्र 10 अप्रैल, 2021 को जारी किए जाएंगे। 

गौरतलब है कि आल इंडिया बार एग्जाम अभी तक ओपन बुक एग्जाम होता था। इसमें उम्मीदवारों को बुक्स या नोट्स साथ ले जाने की अनुमति होती थी। हालांकि, बीसीआई ने इस बार ओपन बुक एग्जाम नहीं कराने का निर्णय किया है।वहीं, एग्जाम पैटर्न को बदल दिया गया है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया  इस बार ओपन-बुक एलिजिबिलिटी एग्जाम बहुवैकल्पिक फॉर्मेट में नहीं कराएगा। लेकिन इस बार से इस एग्जाम पैटर्न में बदलाव कर दिया गया है। यह फैसला इस बार की परीक्षा में ही लागू होने जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page