• जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर द्वारा लगाया गया कैम्प 
  • लगभग   200     अधिवक्ताओं, कर्मचारियों  को लगा कोरोना का टीका
  • पिछले कैंप में 1200 अधिवक्ताओं, कर्मचारियों का हुआ था टीकाकरण

रायपुर। जिला न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायपुर के द्वारा कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। विदित हो की इससे पहले भी मई में  प्राधिकरण द्वारा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया था। प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश और मार्गदर्शन में कैंप का आयोजन किया गया। जिला न्यायालय परिसर के नवीन भवन के पार्किंग स्थल में सुबह 10 बजे से कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में लगभग 200 अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारीगण और उनके परिवार के सदस्यों का टीकाकरण किया गया। जिसमें सिर्फ 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्ति शामिल हैं।


 गौरतलब हो कि, इससे पहले मई में भी प्राधिकरण द्वारा चार दिनों का कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था, जिसमें लगभग 1200 से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया गया था। लेकिन कुछ अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण का टीकाकरण कोविड पाजिटिव होने व अन्य कारणों के चलते उस कैंप में नही हों पाया। इस बात की जानकारी होते ही, श्री अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश पर दोबारा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया ताकि उन सभी का भी वैक्सीनेशन हो सके। 

    जिला न्यायाधीश श्री वर्मा ने रायपुर में पद ग्रहण करने के साथ ही, कोरोना से सुरक्षा को प्राथमिकता में रखकर न्यायालय से जुड़े सभी व्यक्तियों के वैक्सीनेशन का प्रयास किया। जिससे लगभग सभी न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारियों का कोविड वैक्सीनेशन हो चुका है। 

 श्री वर्मा ने कहा कि,

 कोविड का टीका, कोरोना के खतरे को कम करने की दिशा में अत्यंत आवश्यक कदम है। टीका लगवाने के बाद भी सभी को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना है, और बिना मास्क और सुरक्षा उपायों के घर से बाहर नही निकलना हैं। उन्होने यह भी कहा कि, देश के सभी नागरिकों को अपनी बारी आने पर कोरोना की कोई न कोई वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिये। हर वैक्सीन सुरक्षित है और कोरोना से बचाव पर प्रभावी हैं।

 

   वैक्सीनेशन कैंप के आयोजन को सफल बनाने मे रायपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्टे्ट भूपेंद्र कुमार वासनिकर , प्राधिकरण के सचिव उमेश कुमार उपाध्याय  , संघ के सचिव अधिवक्ता कमलेश पांडे व  न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष युद्धेशवर सिंह ठाकुर समेत समस्त अधिवक्तागण एवं कर्मचारियों ने अपना सहयोग प्रदान किया। प्राधिकरण के सचिव उमेश कुमार उपाध्याय ने टीकाकरण स्थल पर मौजूद रहकर, सभी व्यवस्थायें देखीं ।   

   इस कैम्प के आयोजन हेतु अधिवक्ता संघ रायपुर एवं न्यायिक कर्मचारी संघ ने जिला न्यायाधीश श्री वर्मा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page