RAIPUR | राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर केे निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायपुर एवं महिला एवं बाल विकास विभाग, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्थान बालिका गृह, नारी निकेतन, खम्हारडीह, शंकर नगर, रायपुर में बालिकाओं के अधिकार, पोषण, शिक्षा तथा बालिकाओं के सशक्तिकरण के संबंध में कार्यवृत्त आयोजित किया गया।
इस राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग, रायपुर के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री नवनीत स्वर्णकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायपुर के प्रतिधारक अधिवक्ता श्रीमती सुनीता तोमर, पैरालीगल वालेन्टियस एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर श्री प्रवीण मिश्रा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायपुर द्वारा अपने कार्यालय में ही रहकर वर्चुअल मोड में विधि महाविद्यालयों में एवं अन्य संस्थाओं से जुड़कर शिविर आयोजित कर, अपने उद्बोधन में बताया कि बालिका आज हर क्षेत्र में अपना विशेष योगदान रखती है बालिकाओं को और आगे बढ़ना है। बालिकाएं आज पढ़ लिखकर पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रह रही है। उन्हें और आगे जाने की जरूरत है इसलिए हमेशा बालिकाओं को आगे पढ़ाना चाहिए ।
पैरालीगल वालेन्टियर्स द्वारा डोर-टू-डोर कैम्पेन कर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 200 से ज्यादा घर में जाकर लोगों को बालिकाओं के अधिकार, पोषण, शिक्षा तथा बालिकाओं के सशक्तिकरण संबंध जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।