अमेरिका । सोलरसिटी के अधिग्रहण को लेकर एक अमेरिकी कोर्ट में मुकदमे के दौरान अरबपति एलन मस्क ने कहा, “मैंने बहुत कोशिश की कि मैं टेस्ला का सीईओ ना रहूं…लेकिन मुझे बने रहना होगा, नहीं तो टेस्ला खत्म हो जाएगी।” मस्क पर आरोप है कि उन्होंने टेस्ला में अपने रुतबे का इस्तेमाल सोलरसिटी को 2016 में दिवालियापन से बचाने में किया था।