प्रयागराज शहर में बढ़ती गर्मी के बीच पीने योग्य पानी की व्यवस्था किए की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। इसमें खराब हैंडपंपों की मरम्मत कराने तथा विभिन्न स्थानों पर पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाए जाने की मांग की गई है।
इस याचिका पर सुनवाई की तिथि तय नहीं है। सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र कुमार पांडेय व अन्य की याचिका में कहा गया है कि प्रयागराज में इस समय औसतन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है लेकिन अभी तक शहर में न तो प्याऊ की व्यवस्था की गई है और न ही खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत कराई गई है।
इसके साथ ही खाली पड़े टैंक की सफाई व पानी के भरने की व्यवस्था नहीं की गई है जबकि इस संबंध में जेएनआरएम व अमृत पेय जल योजना शासन की ओर से संचालित है। शासन को मांगपत्र भेजा गया है परंतु अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इससे बाहर से शहर में आए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अधिवक्ता विजय चंद्र श्रीवास्तव और सुनीता शर्मा ने बताया कि जनहित याचिका में मुख्य सचिव (नगर विकास) जिलाधिकारी प्रयागराज, महाप्रबंधक जलकल विभाग, नगर आयुक्त, नगर महापौर सहित अन्य पक्षकार बनाए गए हैं।
गर्मियों की शुरुआत में ही हाल बेहाल
गर्मियों की शुरुआत में ही शुरू हो गई है। नगर निगम के जल कल विभाग का दावा है कि शहर में 402 MLD पेयजल की सप्लाई की जाती है। इसमें लगभग 90 MLD पानी की सप्लाई खुसरोबाग वाटर ट्रीटमेंट प्लांट होती है। करीब 322 MLD पानी की सप्लाई 619 नलकूपों से की जाती है। नगर निगम के पुराने 80 वार्डों में ही 2.18 हजार कनेक्शनधारक हैं। इन्हीं वार्डों में जलापूर्ति के लिए जो पाइप लाइन बिछाई गई है, वह 16 सौ किमी है।
12 वर्ष पुराने नलकूपों की बदली जाएगी मोटर
प्रयागराज शहर में पेयजल व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जलकल विभाग 12 वर्ष पुराने नलकूप की मोटर बदलेगा। दो-तीन दिनों के भीतर नई मोटर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। क्षेत्रीय पार्षद भी अपने वार्ड में लगे नलकूप की पुरानी मोटर बदलने के लिए अधिकारियों को सुझाव दे सकते हैं। 80 से अधिक नलकूपों में नई मोटर लगाई जाएगी। इसके लिए 90 लाख रुपये से अधिक का बजट खर्च करने का प्रस्ताव है।
शहर के भरद्वाजपुरम अल्लापुर, सलोरी, तेलियरगंज, स्वराज नगर, सादियाबाद, शिवकुटी, राजापुर, नेवादा, अशोकनगर, सिविल लाइंस, कटरा, बघाड़ा, उंचवागढ़ी, पीपल गांव, झलवा, करेली, चकिया, जार्जटाउन, जयंतीपुर, म्योराबाद, कनिहार, मलाकराज, अलोपीबाग, राजरूपपुर, चक निरातुल, मेंहदौरी, करैलाबाग आदि क्षेत्र में पेयजल की समस्या बनी है। जलकल के जीएम कुमार गौरव ने बताया कि बेहतर पेयजल आपूर्ति के लिए पुराने नलकूपों की मोटर को बदलकर नई मोटर लगाई जाएगी।