नालसा (National Legal Services Authority (NALSA) ) तथा सालसा  ( State Legal Services Authority (SALSA) ) के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर द्वारा आजादी के 75 वें वर्ष को आजादी के अमृत महोत्सव के साथ इस बार ‘‘पेन इंडिया अर्वनेस ऑफ आउटरीच’’ आयोजित किया गया।


      राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला न्यायालय परिसर रायपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरविन्द कुमार वर्मा ने गांधी जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जिले के समस्त न्यायिक अधिकारी, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, विधि छात्र/छात्राए, पैरालीगल वॉलिटियर्स आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ आंगनबाडी कार्यकर्ता साधना देवांगन, व सत्यवती गिलहरेे ने दीप जलाकर किया। 


अब पोस्ट के माध्यम से भी मिलेगी निःशुल्क सहायता





      राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं छ0ग0राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर तथा पोस्ट आफिस के समन्वय से प्रारंभ की गयी विधिक सहायता योजना का सफल क्रियान्वयन करने वाला रायपुर प्रदेश का पहला जिला बना। योजना के तहत सौरभ श्रीवास्तव असिस्टेंट सुपरिडेन्ट पोस्ट ऑफिस रायपुर संभाग तथा डाकिया सुरेश साहू द्वारा पोस्ट आफिस में प्रस्तुत निःशुल्क विधिक सहायता के आवेदन जिला एवं सत्र न्यायाधीश को प्रदान किए गए। लंबे समय से रायपुर पोस्ट आफिस तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इस योजना को लागू कराने हेतु सतत् रूप से प्रयास कर रहे थे, इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति जो निःशुल्क विधिक सहायता चाहता है, वह अपने निकटतम पोस्ट आफिस में जाकर आवेदन लेकर पोस्ट आफिस में ही जमा कर सकता है और वह आवेदन सीधा निःशुल्क रूप से प्राधिकरण को पोस्ट आफिस के माध्यम से प्रदान कर दिया जावेगा।

           श्री सौरभ ने कहा गया कि, हम भारत की सबसे पुरानी तथा दूरस्थ स्थानों तक पहुंचने वाली संस्था है और नालसा द्वारा जो दायित्व हमें न्याय घर-घर तक पहुंचाने का दिया है, वह कार्य हम निष्ठा के साथ करके न्याय का प्रकाश हर क्षेत्र तक पहुंचाएंगे।

‘न्याय का पहिया‘ कार्यक्रम और ‘प्रभात फेरी‘ भी 



       पेन  इंडिया महोत्सव के तहत आज आउटरिच अवेयरनेस प्रोग्रामों का शुभारंभ किया गया। जिसमें तीन मोबाईल वेन विभिन्न ग्रामों के लिए भेजी गयी जिसे जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा हरी झण्डी दी गयी। वेन रायपुर तथा गरियाबंद के हर गांव में जाकर विधिक जागरूकता का कार्य करेंगी । इसके लिए कमेटी का गठन भी किया गया है जिसमें विधि छात्र, अधिवक्ता, पैरालीगल वालिंटियर्स, तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया हैं। जिला न्यायालय से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा न्याय का पहिया प्रभात फेरी, बाईक रैली, को भी हरी झण्डी दी गयी जिसमें यातायात विभाग, विधि छात्र, आदि सम्मिलित हुए। रैली पूरे रायपुर जिले में दिनभर भ्रमण कर लोगों तक कानूनी विषयों पर जानकारी प्रदान करने का काम किया । 



जिले के 50 से अधिक न्यायाधीशों नेे किए सौ से ज्यादा ऑनलाईन शिविर 




न्याय पालिका रायपुर के समस्त न्यायधीशों ने सुदूर ग्रामीण अंचलों में भी न्याय की पहुंच सुनिश्चित की और सौ से अधिक ऑनलाईन शिविर आयोजित कर जन-जन को विभिन्न कानूनी विषयों की नालसा तथा सालसा की योजनाओं व नॉलसा हेल्प लाईन नंबर 15100 की जानकारी भी दी। 

केन्द्रीय जेल रायपुर में लोक अदालत का आयोजन

केन्द्रीय जेल रायपुर में विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रम और शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें विजय कुमार होता, विशेष न्यायाधीश, श्री अमित राठौर, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश,श्री पल्लव रघुवंशी, पंचम व्यवहार न्यायाधीश, वर्ग-2  श्री आशीष भगत, पंचदश व्यवहार न्यायाधीश, वर्ग-2 सुश्री काम्या अय्यर, व्यवहार न्यायाधीश, वर्ग-2 श्रीमती लीना अग्र्रवाल, प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कु. राधिका सेैनी, द्वितीय फास्ट टेªक कोर्ट सत्र न्यायाधीश,  श्री गिरीवर सिंह राजपूत प्रथम व्यवहार न्यायाधीश, वर्ग-2  सुश्री तान्या ब्रम्हे, व्यवहार न्यायाधीश, वर्ग-2  तथा जेल अधीक्षक  केन्द्रीय जेल, रायपुर उपस्थित रहे। 

सेनेटरी पेड मशीन का उद्घाटन भी



        नारी शक्ति देश की संस्कृति की वह मूल कड़ी है, जिसके अस्तित्व एवं त्याग के ऋण को कभी नहीं चुकाया जा सकता। आज आजादी के अमृत महोत्सव में जिला न्यायालय परिसर में आने वाली महिलाओं के लिए महावरी के समय में उपयोग किए जाने वाले पेड को उपलब्ध कराने हेतु जिला न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सेनेटरी पेड मशीन को उपलब्ध कराया गया। उक्त मशीन का शुभारंभ न्यायाधीश श्रीमती लीना अग्रवाल एवं अन्य न्यायाधीशगण द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page