कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर अपने जमानत के आदेशों में मोडिफिकेशन की मांग की है। अर्जी में उन्होंने कहा कि जमानत के आदेश के तहत उन्होंने अपना लाइसेंसी हथियार जमा करवा दिया है। लेकिन उन्हें गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला से धमकी मिल चुकी है, इसलिए आत्मरक्षा के लिए उन्हें उनका हथियार वापस किया जाए। हाईकोर्ट ने इस अर्जी पर पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर 14 फरवरी तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।