कोलकाता के आरजी कर रेप मर्डर केस में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने सीबीआई से पूछा कि इस मामले में अब तक जांच कहां तक पहुंची। क्या महिला डॉक्टर के कत्ल में कोई और भी शामिल था? सीबीआई की ओर से स्टेटस रिपोर्ट पेश करते हुए एसजी तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को एक-एक बात बताई।
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि अब तक हुई जांच से संबंधित एक नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की गई है। रेप और मर्डर केस में लोअर कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी गई है। 4 नवंबर को अगली सुनवाई होनी है। महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर में संजय रॉय के अलावा और भी कोई शामिल था या नहीं, इस पर अभी भी जांच की जा रही है।
बातचीत का रिकार्ड मिला
एससी ने सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को बताया कि सीबीआई को मामले में कुछ अन्य आरोपियों के बीच बातचीत का रिकॉर्ड मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को यह भी बताया कि आरजी कर अस्पताल में घोटाले की जांच अलग से की जा रही है। जल्द ही उसके बारे में भी डिटेल रिपोर्ट पेश की जाएगी। इसके बाद पीठ ने निर्देश दिया कि सीबीआई तीन हफ्ते में एक और स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करे, जिसमें बताए कि उसकी जांच कहां तक पहुंची है।
एनटीए को आदेश
महिला डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए बनी नेशनल टास्क फोर्स पर भी सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा। इस पर एएसजी ने बताया कि 37 संगठनों के 1700 सुझाव एनटीएफ (नेशनल टास्क फोर्स) के पास पहुंच गए हैं। बड़ी संख्या में सुझाव आने के कारण टास्क फोर्स को कुछ समय लग रहा है। ऐसा आरोप है कि अदालत के आदेश के बावजूद एनटीए ने अब तक कोई महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाया है। अदालत ने केंद्र सरकार से प्रोएक्टिव कदम उठाने को कहा है। साथ ही, एनटीए को अगली सुनवाई से पहले अपना काम पूरा करने को कहा है।