जिला अधिवक्ता संघ के आठ पद एवं कार्यकारिणी के 10 सदस्यों के चुनाव के लिए बुधवार को दोबारा हुआ मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। एल्डर कमेटी ने बताया कि चुनाव में 5972 कुल मतदाताओं में से 4378 सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग किया। वोटों की गिनती गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित संगम सभागार में हाईकोर्ट की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक, एडीएम सिटी एवं एल्डर कमेटी के सदस्यों के देखरेख में होगी। दोपहर बाद परिणाम आने की संभावना है।
शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन एवं सदस्य देवेंद्र मिश्र नगरहा ने सभी मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। एल्डर कमेटी के चेयरमैन नरेंद्र देव पांडेय, सदस्यगण चुनाव अधिकारी राधारमण मिश्र, सहायक चुनाव अधिकारी प्रमोद सिंह नीरज ने मतदान सकुशल संपन्न होने पर सभी अधिवक्ताओं को धन्यवाद दिया।
प्रमुख पद के यह हैं प्रत्याशी
अध्यक्ष :- कृष्ण बिहारी तिवारी, राकेश कुमार तिवारी, शीतला प्रसाद मिश्र, कौशलेश कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद मिश्र रज्जू, कृष्ण चंद्र मिश्र बऊ, राकेश कुमार दुबे, अरुण कुमार पांडेय।
मंत्री : – दिनेश चंद पांडेय, ऋषि शंकर द्विवेदी, रत्नेश कुमार शुक्ल,वरुण कुमार सिंह, आलोक शुक्ल, विनय कुमार सिंह, राहुल शुक्ल, श्यामधर मिश्र उर्फ चंदन, जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू, मंजेश कुमार शुक्ल, कमलेश्वर प्रसाद तिवारी, सुधाकर पांडेय, नितिन कुमार दुबे, अरुण प्रकाश उपाध्याय।