रायपुर। जिला न्यायालय में गुरुवार को अधिवक्ता संघ का चुनाव हुआ। 16 पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू हो गई थी। जो शाम पांच बजे तक चली। इस बीच 1,992 मतदाताओं में से कुल 1,652 ने अपने मतों का प्रयोग किया। यानी कुल 83 फीसद अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संघ के विभिन्न् पदों पर सदस्य चुनने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मुख्य चुनाव अधिकारी सुधीर अग्रवाल, दीपक दीवान ने बताया कि चुनाव दो चरणों में कराया गया। पहले चरण में 890 मतदान हुए। वहीं दूसरे चरण में 792 मतदान किए गए। मतदान को लेकर अधिवक्ताओं के बीच सुबह से उत्साह दिख रहा था, जो देर शाम तक चला।
मतदान के लिए कुल 28 बूथ बनाए गए थे। पुलिस सुरक्षा के बीच प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। वोटिंग के दौरान मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया था।
अधिवक्ताओं के मतदान के बीच दिन भर चर्चाओं का दौर चलता रहा। इस बार प्रत्याशियों द्वारा कनिष्ठ अधिवक्ताओं के वोट पाने उन्हें काफी प्राथमिकता दी जा रही थी। बता दें कुल मतदाताओं में 500 से अधिक कनिष्ठ मतदाता हैं। वरिष्ठों का कहना था कि पुराने अधिवक्ता का वोट लगभग फिक्स रहता है, इसलिए नए मतदाताओं पर फोकस अधिक किया गया।
गणना आज
मुख्य चुनाव अधिकारी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतपेटियों को सील कर सुरक्षित रखा गया है। और आज इनकी गणना होगी।