रायपुर(भरत सोनी) अधिवक्ता संघ रायपुर ने एक लिंक जारी किया है। उक्त  लिंक के माध्यम से अधिवक्ता संघ रायपुर के  सदस्य बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा चाही गई जानकारी भेज सकेंगे। विदित हो कि पूर्व में बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने देश के सभी राज्य अधिवक्ता परिषद व अधिवक्ता संघ को संबोधित करते हुए एक पत्र जारी किया था जिसमें बीसीआई ने वर्तमान में व्यवसायरत समस्त अधिवक्ताओ का विवरण मांगा हैं। उक्त विवरण में सभी अधिवक्ताओं को अपना पंजीयन क्रमांक ,पूरा नाम, पता,ई-मेल,मोबाइल नंबर,व्हाट्सएप नंबर,व्यवसाय स्थल/कार्यालय का पता दिया जाना हैं।
           
            अधिवक्ता संघ रायपुर ने सूचना जारी करते हुए बताया कि – सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बार कौंसिल ऑफ इंडिया द्वारा 24 जुलाई के पत्र के माध्यम से जिला अधिवक्ता संघ में प्रैक्टिसिंग एडवोकेट्स की डिटेल देने के लिए अधिवक्ता संघ रायपुर के सदस्य दिए गए लिंक पर अपनी जानकारी देवें। इस हेतु निम्न बातों का ध्यान रखा जाना आवश्यक हैं-

1- जानकारी देने के लिए मोबाइल लैपटॉप या डेस्कटॉप का उपयोग करें, मोबाईल पर कार्य करने में असुविधा और परेशानी हो सकती है।

2- दिए गए लिंक को क्लिक करने पर हो सकता है सीधे पेज ओपन ना हो ऐसी स्थिति में स्क्रीन पर *advanced* नीचे लिखा होगा वहां टच करें।

3- आपके सामने जो पेज आये उस पर क्रमवार जानकारी टाइप करें।

4- पेज पर सबसे पहले *स्टेट बार कौंसिल* का आपका पंजीयन क्रमांक दर्ज करें । स्टेट बार का पंजीयन क्रमांक दर्ज करने हेतु पंजीयन क्रमांक को 4 अंको में लिखें उदाहरण के लिए यदि आपका क्रमांक 378 है तो इसे 0378 लिखें यदि क्रमांक 1329 है तो यह संख्या स्वयं ही 4 अंको में है।

5- पंजीयन क्रमांक को लिखने का सही तरीका देखें

*CG-0000-year*

6-जहां *Local Language* अर्थात लोकल भाषा मे जानकारी दर्ज करना है वहां *हिन्दी* मे नाम तथा पता लिखना होगा। टाइप करने में दिक्कत हो तो गूगल ट्रांसलेट की सहायता ले सकते हैं या विकल्प में साधारण word की फ़ाइल में हिंदी में टाइप कर cut n paste कर सकते हैं।

7- *पॉइंट नंबर 3* में केवल *temporary registration* वाले *नए अधिवक्ता* अपना सर्टिफिकेट नंबर लिखें। शेष अधिवक्ता गण NA लिखें या खाली छोड़ देवें।

8-अंत में Register के option को टच करते ही Details uploaded successfully का मैसेज स्क्रीन पर होगा। इस प्रकार आपने अपनी जानकारी सफलता पूर्वक दर्ज कर दी।

उपरोक्तानुसार सभी अधिवक्ता, संघ द्वारा जारी इस लिंक के माध्यम से अपना विवरण प्रस्तुत कर सकते हैं। जिसे बार काउंसिल ऑफ इंडिया को भेजा जाना हैं।

 लिंक
👇

https://form.advocatewelfarescheme.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page