रायपुर। (CGPSC ) छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल जज मुख्य परीक्षा-2020 आगामी 22 मार्च सोमवार को सुबह 10 से 1 बजे तक रायपुर, बिलासपुर में आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 32 रिक्त पदों पर नियुक्ति होगी। इनमें जनरल कैटेगरी के 13, ओबीसी 05, एससी 04 और एसटी के 10 पद आरक्षित हैं। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु श्रीमती पूनम शर्मा ,डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
सबसे पहले CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं। होमपेज पर, CGPSC सिविल जज मेन्स 2021 परीक्षा 2020 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा। एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और व्यू हॉल टिकट पर क्लिक करें। आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा, इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट रख सकते है जो आगे काम आएगा ।
परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया और वेतन
मुख्य परीक्षा 3 घंटे के लिए हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में कुल 100 अंकों की होगी। लिखित परीक्षा में क्वालीफाई होने पर इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को 27,700 रुपये से 44,770 रुपये तक वेतन मिलेगा।