रायपुर। शनिवार सुबह 11 बजे प्रदेश के पहले वर्चुअल कोर्ट का शुभारंभ हुआ। हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पीआर रामचंद्र मेनन समेत अन्य न्यायाधीशों की मौजूदगी में रायपुर में नवीन न्यायालय भवन में 18 कोर्ट रूम का भी आनलाइन लोकार्पण किया गया।
प्रभारी रजिस्ट्रार कम्प्यूटराइजेशन शहाबुद्दीन कुरैशी ने वर्चुअल कोर्ट की आनलाइन प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए आनलाइन समन जारी करने से लेकर राशि जमा करने सहित अन्य सभी प्रक्रियाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कंप्यूटराइजेशन कमेटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव मौजूद थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति पीआर रामचंद्र मेनन ने कहा कि वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से ऑनलाइन कार्यवाही किए जाने से न्यायाधीशों के पास अन्य न्यायालयीन कार्यों के लिए समय की बचत होगी।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रायपुर डॉ. एस भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव, न्यायाधीश, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आशीष सोनी व सचिव कमलेश पांडे, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य, न्यायालयीन अधिकारी कर्मचारी, अधिवक्ता, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।