देश की सुप्रीम कोर्ट में 28 जुलाई से 03 अगस्त तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त अदालत में श्रम वाद, भरण पोषण संबंधी मामले, चेक बाउंस के मामले, बंधक संबंधी मामले, मोटर दुर्घटना व अन्य क्षतिपूर्ति मामले, पारिवारिक न्यायालय के मामले, सेवा संबंधी, कर संबंधी, शैक्षणिक मामले, उपभोक्ता संरक्षण, स्थानांतरण याचिकाएं दीवानी व आपराधिक, धन वसूली संबंधी, आपराधिक शमनीय मामले, भूमि संबंधित तथा अन्य दीवानी आदि के मामलों का निस्तारण किया जाएगा।
अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीयूष सिद्धार्थ के मुताबिक संबंधित वादकारी इस लोक अदालत में अपने मुकदमों को सूचीबद्ध कराने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय, दबरई से 28 जुलाई से पूर्व संपर्क कर सकते हैं जिससे उनके वादों को सुलह समझौते के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में निस्तारित किया जा सके।