रायपुर(अधिवक्ता वाणी) जिला व सत्र न्यायाधीश श्री राम कुमार तिवारी को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विधि व विधायी विभाग का प्रमुख सचिव पद पर पदस्थ किया गया है। उक्त पदस्थापना के साथ ही श्री तिवारी शीघ्र ही पदभार ग्रहण करेंगे। आज जिला न्यायालय परिसर के कक्ष क्रमांक 210 में सादे समारोह में कोरोना नियमों के तहत जिला व सत्र न्यायाधीश श्री तिवारी का सम्मान किया जाकर विदाई दी गई। जिसमें समस्त न्यायाधीशगण सहित छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष युद्धेश्वर सिंह ठाकुर सहित कर्मचारीगण व अधिवक्ता उपस्थित हुए। जिला व सत्र न्यायाधीश श्री राम कुमार तिवारी ने अपने उदबोधन में जिला न्यायालय कर्मचारी संघ, कर्मचारी गण सहित अधिवक्ता संघ व अधिवक्ताओं के सहयोग की प्रशंसा की। श्री तिवारी ने कहा कि रायपुर न्यायालय में मुझे जिस तरह सभी अधिवक्तागण व कर्मचारीगण का सहयोग मिला मेरे लिए ये कार्यकाल स्वर्ण युग के रूप में यादगार होगा।
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री विजय कुमार होता सहित न्यायाधीशगण, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष युधेश्वर सिंह ठाकुर , प्रशासनिक अधिकारी श्री गंगाराम चौहान, न्यायिक लघूवेतन संघ के अध्यक्ष परेश दर्रों ने तिवारी जी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम का संचालन कर्मचारी संघ के सचिव अजय मसीह ने किया ।