Edited by
Abhinav soni
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। विद्यार्थी एनआईओएस बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए 15 मई की रात तक फीस जमा करा सकते हैं। इसके अलावा, जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक दसवीं और बारहवीं कक्षा की जून 2021 परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे भी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी sdmis.nios.ac.in के जरिए दसवीं और बारहवीं पाठ्यक्रम की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एनआईओएस बोर्ड परीक्षा का आयोजन जून में होगा। हालांकि, अभी दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की तरफ से शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। इससे पहले दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल थी। अब अभ्यर्थी 1500 रुपये की लेट फीस के साथ 15 मई तक फीस जमा करा सकते हैं।