बिलासपुर। हाईकोर्ट में सात जून से प्रकरणों की नियमित सुनवाई शुरू होगी। नव नियुक्त कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश प्रशांत मिश्रा ने नया रोस्टर लागू कर दिया है। जिससे अब दो युगलपीठ व 10 एकलपीठ में प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी। प्रकरणों की सुनवाई ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से होंगी।
जिसमें पहली युगलपीठ कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश प्रशांत मिश्रा व जस्टिस पीपी साहू की होगी जो सभी रिट मैटर, रिट अपील, जनहित याचिकाओं व बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका समेत टैक्स प्रकरणों पर सुनवाई करेगी।
वहीं दूसरी युगलपीठ में जस्टिस मनींद्र मोहन श्रीवास्तव व जस्टिस विमला कपूर होंगे। इसमें सभी सिविल प्रकरण, कंपनी अपील, कमर्शियल प्रकरण व अन्य सभी क्रिमिनल अपील की सुनवाई की जाएगी।
इसके अलावा 10 एकलपीठ का गठन किया गया है,जिसका विवरण इस प्रकार है –
◆ जस्टिस एनके चंद्रवंशी दांडिक पुनरीक्षण व दोष मुक्त अपील प्रकरणों की सुनवाई करेंगे।
◆ जस्टिस गौतम भादुड़ी रिट याचिका, सिविल प्रकरण व टैक्स मामलों की सुनवाई करेंगे।
◆जस्टिस संजय के अग्रवाल 2016 तक की रिट याचिका सर्विस, द्वितीय अपील के मामले सुनेंगे।
◆ जस्टिस पी सैम कोशी 2017 से आगे रिट याचिका सर्विस, मध्यस्थता प्रकरण संबंधी मामले पर सुनवाई करेंगे।
◆ जस्टिस संजय अग्रवाल प्रथम अपील, केस ट्रांसफर संबंधी प्रकरण श्रवण करेंगे।
◆ जस्टिस आरसीएस सामंत द्वारा अनुच्छेद 227 के तहत रिट याचिका, सिविल पुनरीक्षिण, पाक्सो व एनडीपीएस एक्ट के जमानत प्रकरण की सुनवाई की जाएगी।
◆ जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल दांडिक अपील के मामलों का श्रवण करेंगे।
◆जस्टिस गौतम चौरड़िया धारा 439 के तहत जमानत प्रकरण व विषम संख्या वाले अग्रिम जमानत प्रकरणों की सुनवाई करेंगे।
◆जस्टिस रजनी दुबे विविध अपील, सम संख्या वाले अग्रिम जमानत प्रकरण सुनेंगे।
◆ जस्टिस एनके व्यास रिट याचिका क्रिमिनल, 482 के तहत याचिका पर सुनवाई करेंगे।