हरदोई। सोमवार को सत्र न्यायालयों में अभियोजन पक्ष की ओर से प्रकरणों की पैरवी कर रहे शासकीय अधिवक्ताओं की बैठक जिला शासकीय अधिवक्ता कार्यालय में हुई। बैठक में अभियोजन कार्यों की समीक्षा की गई और वादों में अभियोजन पक्ष की ओर से प्रभावी पैरवी के लिए अपर जिला शासकीय अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार सिंह ने निर्देश दिए।
अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार सिंह ने शासकीय अधिवक्ताओं को निर्देशित किया कि, विभिन्न जमानत प्रार्थना पत्रों पर समुचित पैरवी सुनिश्चित करें। और गंभीर अपराधों, महिलाओं से संबंधित अपराधों एवं पॉक्सो एक्ट के मामलों में जमानत प्रार्थना पत्रों पर विशेष निगरानी करते हुए इन्हें निरस्त कराने के प्रयास करें।
श्री सिंह ने मुकदमों में प्रभावी ढंग से साक्ष्य प्रस्तुत करके अधिक से अधिक वादों में सजा कराए जाने का लक्ष्य भी निर्धारित करने की बात कही। बैठक में शासकीय अधिवक्ता राकेश कुमार वाजपेयी , सूरजपाल, कौशल किशोर त्रिपाठी, भानु प्रताप सिंह, अमलेंद्र सिंह विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो एक्ट क्षितीज दीक्षित व अन्य शासकीय अधिवक्ता उपस्थित रहे।