जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर द्वारा ‘‘न्याय बंधु मोबाईल एप्प’’ के माध्यम से निःशुल्क विधिक सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। न्याय बंधु एप के माध्यम से अब निःशुल्क विधिक सेवा मोबाइल फोन पर प्राप्त की जा सकती है। प्राधिकरण द्वारा जिले के समस्त पैनल अधिवक्ताओं के साथ बातचीत कर इस योजना का रायपुर में प्रभावी ढंग से क्रियान्वन करने की कोशिश की जा रहीे हैं। जिसमें पैनल अधिवक्ता भी बड़े उत्साह से प्रो बोनो विधिक सेवाएं दे रहे हैं।
क्या हैं , न्याय बंधु एप ?
न्याय बंधु एप किसी भी एंड्राइड मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। न्याय बंधु एप के माध्यम से गरीब, जरूरतमंद लोग रजिस्टर्ड प्रो बोनो अधिवक्ताओं से संपर्क कर मुफ्त कानूनी सहायता ले सकते हैं। न्याय बंधु एप पूरे देश में हिंदी व अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है। अधिवक्ताओं, वादकारियों एवं समाज के कमजोर समुदाय को इस एप से मुफ्त कानूनी सहायता दी जाएगी।
कौन हैं पात्र ?
विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 की धारा 12 के दायरे में आने वाला कोई भी व्यक्ति इसका लाभ ले सकता हैं । न्याय बंधु एप के जरिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति का सदस्य स्त्री या बालक, दिव्यांग जो अभिरक्षा में हो, औद्योगिक कर्मकार, बहु विनाश जाति संहिता, जातीय अत्याचार, बाढ़, सूखा, भूकंप, औद्योगिक संकट के शिकार व्यक्ति, कानून के तहत निर्धारित राशि से कम सालाना आमदनी व्यक्ति आदि योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।