सूत्रों के अनुसार देश के कई राज्यों के हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बदलने और नियुक्त करने की सिफ़ारिशकी खबर आयी हैं।
हिमांचल प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ को मध्यप्रदेश का चीफ जस्टिस बनाने और कलकत्ता हाई कोर्ट के ऐक्टिंग चीफ जस्टिस राजेश बिंदल को इलाहाबाद हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने और डीएन पटेल को कलकत्ता हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने का प्रस्ताव दिया गया है।
त्रिपुरा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश अकील कुरैशी को राजस्थान हाई कोर्ट का मुख्य न्यायधीश बनाने की सिफ़ारिश की गयी है। हाल ही में जस्टिस कुरैशी काफ़ी चर्चा में थे, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में उन्हें नियुक्त करने हेतु सिफ़ारिश नहीं की गयी थी। विदित हो कि , इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई हैं।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गुवाहाटी हाई कोर्ट के स्थायी न्यायाधीश के रूप में 3 अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी दी थी। 9 सितंबर को कॉलेजियम द्वारा जस्टिस सौमित्र सैकिया और जस्टिस पार्थिवज्योति एंव जस्टिस हुकातो की नियुक्ति की गई थी।