अधिवक्ता संघ रायपुर में चुनाव की घोषणा हो चुकी हैं , जिससे न्यायालय परिसर और अधिवक्ताओं में कौतुहल का माहौल हैं। सभी अधिवक्ता यह जानने को उत्सुक हैं कि , उनके बीच से कौन से अधिवक्ता साथी प्रत्याशी के रूप में इस चुनावी समर में अपनी किस्मत आज़माना चाहते हैं। और किन वादों के साथ वे मैदान पर आएँगे।
अब तक अधिवक्ता संघ कार्यकारिणी के कुल 16 पदों हेतु 104 नामांकन पत्र लिए गए हैं। और कुल 16 पदों हेतु 47 उम्मीदवारों ने 26 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया हैं। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु सर्वाधिक कुल 7 उम्मीदवार ने , सचिव पद पर 5 उम्मीदवार, सहित कोषाध्यक्ष पद पर 3 उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया । नामांकन पत्र जमा करने की आज अंतिम तारीख हैं। गौरतलब हैं कि ,नामांकन दाखिले की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर थी जिसमें एक दिन की वृद्धि की गयी हैं।
किस – किस ने भरा नामांकन पत्र –
अध्यक्ष पद हेतु
1, आशीष कुमार सोनी
2, बृजेश नाथ पांडे
3, राम नारायण व्यास
4, रमेश कुमार साहू
5, सत्येंद्र सिंह ठाकुर
6, लोकेश गर्ग
7, श्रीमती स्मिता पांडे
वरिष्ठ उपाध्यक्ष (महिला) पद
1, श्रीमती भारती राठौर
2, श्रीमती रूपाली शर्मा
3, श्रीमती इंद्राणी चौधरी
कनिष्ठ उपाध्यक्ष (पुरूष) पद हेतु
1, श्रीकांत मिश्रा
2, आशुतोष दुबे
3, कमल राठौर
सचिव पद हेतु
1, शैलेश मिश्रा
2, नारायण महोबिया
3, अरुण कुमार मिश्रा
4, अजय सोनी
5, आशीष भावनानी
सह सचिव (पुरूष)पद हेतु
1, रामकृष्ण दीक्षित
2, ताराचंद कोसले
3, धीरज धनगर
4, रुपेंद्र दुबे
सह सचिव (महिला) पद हेतु
1, श्रीमती गौरी बौराल
2, श्रीमती गीता चौहान
ग्रंथालय सचिव पद हेतु
1, भंजन कुमार जांगड़े
2, नवज्योति राज शर्मा
3, आशीष पांडे
4, मनीष सिंहा
5, श्रीमती रीति सोनपिपरे
सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव पद हेतु
1, अजय जैन
2, आनंद कुमार नेताम
3, नितेश गुप्ता
कोषाध्यक्ष पद हेतु
1, आशीष श्रीवास्तव
2, सुनील कुमार शर्मा
3, लखन जेटीसी
कार्यकारिणी (पुरूष)6 पद हेतु
1, शिवशंकर महिलांग
2, प्रणव तिवारी
3, पंकज पटेल
4, दिविज छुटटानी
5, दिलीप साहू
6, छबीलाल
7, उमर आजाद
8, लिकेश सिंह
9, भीम सिंह
10, अमितेश पाठक
कार्यकारिणी (महिला ) एक पद
1, श्रीमती नीतू पांडेय
2, कु. मोनिका