• अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला 



*भरत सोनी

     रायपुर । अधिवक्ता संघ में आज मतदान होना है। संघ में अध्यक्ष व सचिव सहित 16 पदों हेतु कुल 57 उम्मींदवारों ने विभिन्न पदों पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। और सभी अपनी अपनी रणनीति के तहत मतदाताओं को आकर्षित करते रहें।  कुछ कद्दावर पुराने चेहरे भी दोबारा संघ में विराजमान होने की आस लगाए बैठे है । थोड़े संशय में भी है।  मुकाबला लगभग हर पद पर तगड़ा हैं। प्रत्येक पद अपने आप में महत्वपूर्ण है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण और जिम्मेदारियों वाला पद होता है अध्यक्ष का । जिसके लिए वैसे तो सात प्रत्याशी मैदान पर है किन्तु अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय संघर्ष देखते ही बन रहा है। तीनो प्रत्याशियों को अगर एक से बढ़कर एक कहा जाए तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नही होगी।


             चुनावी प्रचार की दृष्टि से देखा जाए तो अध्यक्ष पद हेतु बृजेशनाथ पाण्डेय का सघन जनसम्पर्क जारी है। सोशल मीडिया सहित व्यक्तिगत जनसम्पर्क कर नये लोग नई सोच के साथ एक बार सेवा का अवसर की अपील के साथ मतदाताओं के बीच हैं। वहीं योजनाबध्द तरीके से अपने श्रेष्ठ रणनीतिकारों के साथ रामनारायण व्यास चुनावी प्रचार में कोई छुट न जाए की सोंच के साथ एमतदाताओं से सम्पर्क कर रहे हैं । 16 नवंबर को आयोजित प्रत्याशी पहचानों कार्यक्रम में अधिकांश प्रत्याशियों ने जिस सामूहिक बीमा व अधिवक्ता कल्याण योजना की बातें कही वे रामनारायण व्यास के अध्यक्षीय कार्यकाल वर्ष 2010 से 2013 के मध्य लागू की गई । अधिवक्ता कल्याण योजना का लाभ आज भी संघ के सदस्यों को प्राप्त हो रहा हैं किन्तु उक्त कार्यकाल के पश्चात् सामूहिक बीमा का नवीनीकरण किसी भी कार्यकारिणी द्वारा नहीं कराया गयाए आखिर क्यों यह यक्ष प्रश्न है ?  

अधिवक्ता संघ रायपुर द्वारा पूर्व में कराया गया सामूहिक बीमा 



वर्तमान अध्यक्ष आशीष कुमार सोनी (भांचा ) बस नाम ही काफी है के तर्ज पर अपनी मु़स्कुराहटों के साथ पुनः दावेदारी कर यह मिथक तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं कि संघ में अध्यक्ष पद पर कोई पदाधिकारी निरंतर दोबारा चु़ना नहीं जाता।  आशीष सोनी ने प्रत्याशी पहचानों कार्यक्रम  में बताया कि, उनके कार्यकाल में  कोरेाना महामारी के समय लगभग 700 वकीलों केा आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया हैं। वैसे देखा जाए तो उक्त तीनों  उम्मीदवारों के मध्य मुकाबला त्रिकोणीय प्रतीत होता है।  लेकिन पूर्व अध्यक्ष ध्सचिव सत्येंद्र सिंह ठाकुर व पूर्व कनिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश साहू के चुनावी मैदान में आने से मुकाबला रोमांचक हो गया है। उक्त दोनेां ही प्रत्याशी काफी हद तक चुनाव परिणाम को प्रभावित कर सकते हैं।   विदित हो कि, रामनारायण व्यास के अध्यक्षीय कार्यकाल में सत्येंद सिंह  ठाकुर सचिव रहें  हैं।  उक्त कार्यकाल में नवीन भवन निर्माण हेतु व्यवस्थापन का महत्वपूर्ण कार्य भी किया गया । यही नहीं इस बार अध्यक्ष पद हेतु अनारक्षित पद पर पहली बार महिला प्रत्याशी श्रीमती स्मिता पाण्डेय के आने से महिला मतदाताओं के पास एक विकल्प आ गया है। प्रत्याशी पहचानों कार्यक्रम के दौरान जिस प्रकार स्मिता ने अपने उदबोधन व्यक्त किए, वे दर्शक-दीर्घा का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहीं। प्रत्याशी पहचान कार्यक्रम में  मतदाताओं का ध्यान सादगी के साथ आकर्षित करते हुए पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी लोकेश गर्ग ने भी पुनः दावेदारी की है। 18 नवंबर को मतदान होना है मतदान का समय सुबह 10 से 05 बजे तक रखा गया हैं मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। और मतदाताओं ने भी अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान का निश्चय कर लिया है।


अब देखना यह है कि, अपने व्यापक चुनाव प्रचार के दौरान कौन प्रत्याशी कितने मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल होता है। अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों में आशीष कुमार सोनी वर्तमान में व वर्ष 2013 से 2015 तक की कार्यकारिणी में कुल दो बार सफलतापूर्वक अध्यक्ष रह चुके हैं। रामनारायण व्यास वर्ष 2010 से 2013 तक अध्यक्ष एवं निरंतर  तीन बार छत्तीसगढ़ राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्य रह चुके है।  सत्येंद्र सिंह ठाकुर ने 2013 से 2017 तक अध्यक्ष पद सहित वर्ष 2010 से 2013 तक सचिव पद के दायित्वों का भी सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। बृजेश नाथ पाण्डेय वर्ष 2006 में  सह सचिव रह चुके हैं। रमेश साहू द्वारा भी पूर्व में वर्ष 2003 में कार्यकारिणी सदस्य एवं वर्ष 2013 व 2017 में कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद का दायित्व संभाला गया है। अर्थात देखा जाए तो अध्यक्ष पद हेतु अधिकांश उम्मीद्वार पूर्व अनुभवी व दायित्वाधीन रहे हैं।


दावेदारों की सक्रियता व प्रयास कितना सफल रहा, इस पर मतदाता आज अपने मताधिकार के साथ फैसला करेंगे। भावी कार्यकारिणी में किसे सहभागिता प्राप्त होती है इसका फैैसला 19 नवम्बर को मतगणना उपरांत परिणाम आने पर तय होगा। उम्मीद है कि, भावी कार्यकारिणी अधिवक्ता हित-सम्मान के उद्दश्यों को पूर्ण करेगी। 


अधिवक्ता संघ चुनाव में पद और दावेदार –


     

  •  अध्यक्ष पद : आशीष कुमार  सोनी, बृजेशनाथ पांडेय, लाकेश गर्ग, रमेश साहू, रामनारायण व्यास, सत्येंद्र सिंह ठाकुर,  श्रीमती स्मिता पांडेय । 

  • वरिष्ठ उपाध्यक्ष (महिला) : श्रीमती भारती राठौर, श्रीमती इंद्राणी चौधरी, श्रीमती  रूपाली शर्मा।
  • कनिष्ठ उपाध्यक्ष (पुरुष) : आशुतोष दुबे, कमल कुमार राठौर, सौरभ शुक्ला, श्रीकांत मिश्रा। 
  •  सचिव : अजय सोनी, आशीष भावनानी, अरुण कुमार मिश्रा, नारायण महोबिया, शैलेश मिश्रा। 
  • सह सचिव (पुरुष) : अजय जोशी, धीरज कुमार धनगर, रामकृष्ण दीक्षित, रूपेंद्र कुमार दुबे, ताराचंद कोसले। 
  • सह सचिव (महिला) : श्रीमती गीता चौहान, श्रीमती गौरी बौराल, श्रीमती रानी लक्ष्मी साहू।
  •  कोषाध्यक्ष : आशीष कुमार श्रीवास्तव, लखन जेटीसी, सुनील कुमार शर्मा। 
  • सांस्कृतिक व क्रीड़ा सचिव : आनंद कुमार नेताम, अजय जैन, नितेश गुप्ता। 
  • ग्रंथालय सचिव : आशीष पांडेय, भंजन कुमार  जांगड़े, मनीष कुमार सिन्हा, नव ज्योति राज, रीति सोनपिपरे। 
  • कार्यकारिणी, महिला(1 पद) : श्रीमती खुशबू ब्रह्मा, मोनिका, श्रीमती  नीतू पांडेय, सुशीला साहू । 
  • कार्यकारिणी, पुरुष (6 पद) : आशीष यदु, अमितेश पाठक, भीम सिंह यादव , छबिलाल लोन्हाकर, दिलीप कुमार साहू  , दिविज छुटटानी , कृष्ण कुमार सोनी, लक्ष्मण सिंह, लिकेश सिंह, महेंद्र कुमार देवांगन, मो. सुल्तान अहमद , पंकज पटेल, शिवशंकर महिलांग , उमर आजाद जौहरी । 

अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर मतदाताओं में भी उत्साह नज़र आ रहा है और इसका असर भी जमीनी स्तर पर देखने को मिल रहा है बीते दिन हुए अधिवक्ता प्रत्याशी मिलन समारोह में सभी अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखें और अपनी हर सम्भव कोशिश कर मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया। प्रत्याशी मतदाताओं को यह विश्वास दिलाने का प्रयास करते रहे किए इस बार अगर वे चुन लिए जाते हैं तो निश्चित ही संघ और अधिवक्ता हित में कार्य करते रहेंगे। अब चुनाव परिणाम आने व निर्वाचित होने के बाद स्थितियां क्या होंगी ए कितनी बातों को अमलीजामा पहनाया जाएगा । और कितनी बाते महज़ शब्दों तक सिमट जाएंगी यह समय बताएगा। चुनाव के लिए दिशानिर्देश जारी किए जा चुके हैं। सारी व्यवस्थाएं हो चुकी हैं।  अगर आप भी मतदान के लिए जा रहे हैं और अगर आपके चार पहिया वाहन हैं तो कलेक्ट्रेट के पास बनी मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा आपके लिए है। और अगर दो पहिया वाहन पर आप मतदान करने पधार रहे हैं तो कलेक्टरेट परिसर में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। और कोरोना को देखते हुए मास्क सैनिटाइजर की भी व्यवस्था संघ ने की है। निर्वाचन समिति के अनुसार आप अपना अधिवक्ता परिचय पत्र लाना मत भूलिएगा क्योंकि एक-एक मत किसी अधिवक्ता साथी को बहुमत के करीब ला सकता है। 


अधिवक्ता संघ चुनाव को देखते हुए संघ ने जिला न्यायाधीश व मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखते हुए निवेदन किया हैं  कि, दिनांक 18-11-21 को यदि कोई अधिवक्ता या पक्षकार अपने प्रकरण में उपस्थित ना हो पाए तो किसी अधिवक्ता या पक्षकार को क्षति ना होए विपरित आदेश ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page