रांची:  हाईकोर्ट  जस्टिस आर मुखोपाध्याय व जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ में रांची की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने कई बार निर्देश देने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं होने पर नाराजगी जताई।

खंडपीठ ने ट्रैफिक SP सुमित कुमार अग्रवाल से कहा कि इसके लिए सिर्फ निर्देश और कागज पर ही कार्रवाई नहीं हो। रांची में सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। अदालत ने कहा कि अगली तिथि को वह अदालत को बताएं कि रांची की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए हैं और इसका क्या असर दिखा।

किन-किन इलाकों में यातायात सुगम हो गया है। किन-किन इलाकों में सड़क से अतिक्रमण हटा दिया गया है। अदालत ने मेन रोड, लालपुर चौक, किशोरी यादव चौक पर यातायात व्यवस्था विशेष ध्यान रखा जाए क्योंकि इन क्षेत्रों में लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। अदालत ने अगली सुनवाई 23 अप्रैल को निर्धारित की है। अदालत ने ट्रैफिक SP को इस दिन भी अदालत में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाए।

अदालत ने रांची नगर निगम से पूछा कि शहर में बनने वाले मल्टी स्टोरी पार्किंग को लेकर क्या कार्रवाई की जा रही है। निगम की ओर से बताया गया कि हिनु, कोकर के साधु मैदान और सुजाता चौक के पास मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने की योजना है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण किया जाना है, जिसको लेकर वार्ता प्रगति पर है।

अदालत ने कहा कि शहर में सड़क पर ही ऑटो खड़ा कर दिया जाता है। इससे सड़कें संकीर्ण हो जाती हैं और जाम लगता है। शहर में आटो चालकों के लिए पार्किंग की क्या व्यवस्था की गई है। कहां-कहां आटो स्टैंड बनाया गया है। मेन रोड में सड़क के किनारे दुकानें लगाई जाती है, जिसकी वजह से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। कई जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट खराब रहती है।

ट्रैफिक SP ने अदालत को बताया कि हेलमेट चेकिंग अभियान लगातार चलता है। CCTV के माध्यम से भी हेलमेट नहीं पहनने वालों का आनलाइन चालान कटता है। ट्रैफिक सिग्नल में लाइट के खराब होने पर उसे बदला जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page