बिलासपुर। राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में महाधिवक्ता के पद पर प्रफुल्ल एन भारत की नियुक्ति कर दी है। मंत्रिपरिषद की बैठक में उनके नाम पर अंतिम मुहर लगा दी गई है। मंत्रिपरिषद के निर्णय के बाद विधि विधायी विभाग ने पदस्थापना आदेश जारी कर दिया है।
राज्य में सत्ता परिवर्तन के साथ ही महाधिवक्ता कार्यालय में अब नियुक्ति का दौर प्रारंभ हो गया है। महाधिवक्ता के पद पर भारत की नियुक्ति के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही महाधिवक्ता कार्यालय में अतिरिक्त महाधिवक्ता, उप महाधिवक्ता, शासकीय अधिवक्ता समेत पैनल लायरों की नियुक्ति की जाएगी। महाधिवक्ता कार्यालय में महाधिवक्ता समेत अन्य नियुक्तियां राजनीतिक आधार पर ही की जाती है। राज्य शासन के निर्देश पर विधि विधायी विभाग द्वारा नियुक्ति व पदस्थापना आदेश जारी किया जाता है। महाधिवक्ता पद पर नियुक्ति के बाद आने वाले दिनों में भाजपा समर्थित अधिवक्ताओं की अलग-अलग पदों पर नियुक्ति होगी। साथ ही छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में राज्य शासन की ओर से मामला मुदकमा लड़ते और शासन की ओर से पक्ष रखते नजर आएंगे।
जबलपुर हाई कोर्ट से प्रारंभ की वकालत
महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत मूलत:जगदलपुर के रहने वाले हैं। विधि की डिग्री लेने के बाद जबलपुर हाईकोर्ट से वकालत प्रारंभ की। पांच साल तक जबलपुर हाईकोर्ट में वकालत करते रहे। इसी बीच छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की स्थापना हुई। छग हाईकोर्ट की स्थापना के बाद वे जबलपुर से बिलासपुर आ गए। यहां वकालत प्रारंभ की। महाधिवक्ता रविंद्र श्रीवास्तव के कार्यकाल में पहले पैनल लायर बने फिर अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर कार्य प्रारंभ किया। राज्य में सत्ता परिवर्तन के साथ ही महाधिवक्ता व अन्य विधि अधिकारियों के साथ ही इन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद निजी वकालत करते रहे। राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद एक बार फिर इनको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।