देश की राजधानी के लुटियन जोन में स्थित सुनहरी बाग मस्जिद को घ्वस्त करने के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने नोटिस जारी किया था। NDMC के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को मस्जिद प्रबंधन ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। साथ ही हाईकोर्ट से अनुरोध किया था NDMC की कार्रवाई पर रोक लगाने का आदेश जारी करे। मस्जिद के इमाम ने 30 दिसंबर को यचिका दायर की थी। हाईकोर्ट उस दिन आठ के लिए सुनवाई तय की थी। मस्जिद प्रबंधन की उसी यचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। ट्रैफिक पुलिस ने NDMC से की थी ये गुजारिशऐतिहासिक सुनहरी बाग मस्जिद को घ्वस्त करने को लेकर NDMC का तर्क है कि इसके चलते ट्रैफिक जाम हो जाता है। सुनहरी बाग गोलचक्कर पर ट्रैफिक समस्या को देखते हुए जोन-2 के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) आर सत्यसुंदरम ने 22 जून, 2023 को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद को लेटर लिखा था। अपने पत्र में ट्रैफिक पुलिस के अफसर ने NDMC से गोलचक्कर पर ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए गोलचक्कर को रिडिजाइन करने की गुजारिश की थी।इंस्पेक्शन टीम ने मस्जिद को हटाने का दिया था सुझावदिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से लेटर मिलने के बाद NDMC ने ट्रैफिक पुलिस और लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ 28 जून, 2023 को मौका का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान वक्फ बोर्ड लोग भी मौजूद थे। निरीक्षण के बाद टीम ने अपनी रिपोर्ट दी थी कि सुनहरी बाग गोलचक्कर पर ट्रैफिक काफी ज्यादा है। इसके बिल्कुल पास में मेट्रो स्टेशन है। यहां से VVIP काफिला भी गुजरता है। मस्जिद के यहां होने से सुरक्षा को भी खतरा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए मस्जिद को मौके से हटाने का फैसला लिया गया था। NDMC ने इस फैसले के बाद मस्जिद के इमाम को नोटिस जारी किया था। 172 साल पुरानी है सुनहरी बाग मस्जिदनई दिल्ली स्थित सुनहरी बाग मस्जिद ऐतिहासिक मस्जिद है। ट्रैफिक कंजेशन की वजह से 172 साल पुरानी मस्जिद को ध्वस्त करने का प्रस्ताव विचाराधीन है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने 24 दिसंबर को सुनहरी मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया था। NDMC की ओर से जारी नोटिस के खिलाफ मस्जिद के प्रबंधकों ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।मस्जिद संचालकों ने अदालत से अपील की है कि वो NDMC को यह आदेश जारी करे कि वो मस्जिद को ध्वस्त करने के बाद अन्य विकल्पों पर विचार करे। यह सुनहरी बाग राष्ट्रपति भवन के बिल्कुल करीब है। सुनहरी बाग मस्जिद 125 वर्ग मीटर एरिया में बनी है। मस्जिद एक गोलचक्कर पर है, जहां मौलाना आजाद मार्ग, मोतीलाल नेहरू मार्ग, सुनहरी बाग मार्ग और रफी मार्ग मिलते हैं। यहां से सिर्फ 100 मीटर दूर राष्ट्रपति भवन है। पीएमओ भी पास में ही है।