बिहार के सहरसा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां अज्ञात बदमाशों ने एक महिला वकील के घर में घुसकर उसे बेरहमी से पीटा। इसी के साथ निर्वस्त्र कर वीडियो बनाने की कोशिश की। फिलहाल घायल महिला को एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के बटराहा मोहल्ले की है। पीड़ित महिला वकील अपने घर में पूजा कर रही थीं। घटना के बारे में पीड़िता ने बताया कि 10 अक्टूबर की सुबह लगभग 11 बजे जब वह घर पर पूजा कर रही थीं, तभी दरवाजे पर दस्तक हुई।

इसके बाद दरवाजा खोलने पर चार युवक अंदर घुसे, जिनमें से एक ने चेहरा ढका हुआ था और बाकियों के चेहरे खुले थे। युवकों ने पिस्तौल तान दी और निर्वस्त्र कर वीडियो बनाने लगे। जब विरोध किया तो बदमाशों ने जमकर पिटाई की। मां ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया।

पीड़िता का कहना है कि घटना के पीछे हाल ही में हुई एक बहस और विवाद का वजह हो सकती है। घटना से कुछ दिन पहले सुपौल में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर नीलू कुमारी से बहस हो गई थी, जिसे लेकर विवाद बढ़ा था। महिला का आरोप है कि इस घटना के पीछे भी वही लोग हो सकते हैं।

इस संबंध में पीड़ित महिला ने सहरसा के सदर थाने में इस मामले की शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस पूरे मामले में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार का कहना है कि एक महिला वकील के द्वारा बताया गया है कि उसके और उसकी मां के साथ 5 लोगों ने मारपीट की है। घटना को लेकर बताया गया है कि तीन-चार दिन पहले नीलू कुमारी नाम की सब इंस्पेक्टर के साथ बहस हुई थी और मारपीट भी हुई थी। इसी क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि इन्हीं के द्वारा घटना की गई है। पुलिस फर्द बयान के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page