रायपुर(अधिवक्ता वाणी) शहीद स्मारक भवन में कोपल वाणी संस्था का वार्षिकोत्सव , मोर कोपल, मोर कला का आयोजन किया गया ।जिसमे मूक – बधिर बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। और रैम्पवॉक में भी बच्चो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। भगवान को किसी ने नही देखा लेकिन , किसी न किसी रूप में वो हमारी मदद करते हैं। ऐसा ही किस्सा हुआ ,जब बच्चों ने भगवान हैं कहा रे तू .. गाने में प्रस्तुति दी ,तो कोपल वाणी के संचालक पदमा ठाकुर, कुंदन सिंह ठाकुर की तस्वीर को भगवान के रूप में रखा।क्योंकि भगवान को उन्होंने अभी तक नही देखा पर, अब वे दोनों ही उन बच्चो के लिए भगवान समान हैं।उनके बेहतर जीवन का श्रेय उन्ही को जाता हैं। कोपल वाणी, घरौंदा के बच्चों की प्रस्तुति देखकर लगता ही नहीं कि जो बच्चे मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें ईश्वर ने सामान्य परिस्थितियों में जन्म नहीं दिया । मूक बधिर व मंद बुद्धि होने के बाद भी उनकी कला व प्रस्तुति में कोई कमी नहीं है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ,सभापति प्रमोद दुबे व विधायक रायपुर (उत्तर) कुलदीप जुनेजा समेत अन्य उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन सीमा शर्मा पदमा ठाकुर ,कुंदन सिंह ठाकुर द्वारा किया गया। कोपल वाणी संस्था 2004 से मूक बधिर बच्चों के शिक्षण – प्रशिक्षण का कार्य कर रही है, जिसे वर्ष 2010-11 में श्रवण बाधित संवर्ग में सर्वाेत्तम संस्था का पुरस्कार भी प्राप्त हैं।